Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। ₹15,512 करोड़ के इस मेगा IPO को पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन मिला था। बोली के दूसरे दिन अब तक यह इश्यू 46% सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशकों के पास इस IPO में पैसा लगाने के लिए 8 अक्टूबर तक का समय है।