Get App

Tata Capital IPO: दूसरे दिन 46% भरा, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Tata Capital IPO: इस IPO का प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर है। इसमें 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा 26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) किया जा रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 12:23 PM
Tata Capital IPO: दूसरे दिन 46% भरा, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
टाटा कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर 13 अक्टूबर को होनी है

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। ₹15,512 करोड़ के इस मेगा IPO को पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन मिला था। बोली के दूसरे दिन अब तक यह इश्यू 46% सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशकों के पास इस IPO में पैसा लगाने के लिए 8 अक्टूबर तक का समय है।

टाटा कैपिटल IPO की डिटेल्स

यह IPO ₹310 से ₹326 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है। इसमें 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा 26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) किया जा रहा है। कंपनी नए इश्यू से प्राप्त पैसों का उपयोग अपने टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने और भविष्य की वृद्धि, विशेष रूप से ऋण देने की गतिविधियों के लिए करेगी।

मजबूत फंडामेंटल्स और जबरदस्त नेटवर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें