ICICI Prudential AMC IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC का IPO 12 दिसंबर से खुलने वाला है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) यह मेगा इश्यू लगभग ₹10,603 करोड़ का है। इस आईपीओ के लिए ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह इश्यू Prudential Corp Holding द्वारा 4.9 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश है।
