Get App

ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर से खुलेगा ICICI प्रूडेंशियल AMC का ₹10,600 करोड़ का मेगा इश्यू, GMP में दिखा बड़ा उलटफेर

ICICI Prudential AMC IPO: इस IPO में कोई फ्रेश पूंजी नहीं जुटाई जा रही है, बल्कि यह प्रूडेंशियल कॉर्प होल्डिंग की हिस्सेदारी को 49% से घटाकर लगभग 39% करने का हिस्सा है। वहीं, ICICI बैंक अपनी 51% की हिस्सेदारी बरकरार रखेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:48 AM
ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर से खुलेगा ICICI प्रूडेंशियल AMC का ₹10,600 करोड़ का मेगा इश्यू, GMP में दिखा बड़ा उलटफेर
इस आईपीओ के लिए ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है

ICICI Prudential AMC IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC का IPO 12 दिसंबर से खुलने वाला है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) यह मेगा इश्यू लगभग ₹10,603 करोड़ का है। इस आईपीओ के लिए ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह इश्यू Prudential Corp Holding द्वारा 4.9 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश है।

इश्यू का महत्वपूर्ण डिटेल्स

  • आईपीओ खुलने की तिथि: 12 दिसंबर
  • आईपीओ बंद होने की तिथि: 16 दिसंबर
  • एंकर निवेशकों की बिडिंग: 11 दिसंबर
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें