Jio annual plan: 2025 खत्म होने वाला है और कई Jio यूजर्स अभी से सोच रहे हैं कि ऐसा कौन-सा रिचार्ज लिया जाए जो पूरे अगले साल चले और बार-बार रिचार्ज न करना पड़े? अगर आप भी साल में सिर्फ एक बार रिचार्ज करके 12 महीने बेफिक्र रहना चाहते हैं, तो Jio के पास अभी दो ऐसे एनुअल प्लान हैं जो आपके लिए बिल्कुल सही हैं। दोनों ही प्लान रोजाना डेटा, OTT एक्सेस और कुछ अतिरिक्त सुविधाओं से भरपूर हैं। अब आइए जानते हैं कि इन प्लान में क्या मिलता है और कैसे आप इसकी वैलिडिटी को सीधे 2026 तक बढ़ा सकते हैं।
