भारतीय रसोई में बैंगन को लेकर एक दिलचस्प पहचान रही है। कोई इसे सब्जियों की रानी कहता है तो कोई इसे सब्जियों का राजा मानता है। दरअसल, इसकी खासियत ही इसे इतना खास बना देती है। भारत और दक्षिण एशिया को बैंगन का मूल स्थान माना जाता है, यही वजह है कि ये सदियों से हमारी थाली का अहम हिस्सा रहा है। बैंगन के बिना कई पारंपरिक व्यंजन अधूरे से लगते हैं, चाहे वो बैंगन का भरता हो या भरवा बैंगन। ये सब्जी न सिर्फ स्वाद में अलग है, बल्कि रंग और आकार के मामले में भी बेहद विविध है।
