Get App

सब्जियों का राजा आलू, लेकिन रानी कौन? जानें पूरा सच

vegetable queen: आलू को तो सब्जियों का राजा कहा जाता है, लेकिन सब्जियों की रानी कौन है, यह कम लोग जानते हैं। आमतौर पर लोग इस पर अलग-अलग राय रखते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं सब्जियों की रानी की पूरी कहानी, इसके इतिहास, महत्व और क्यों इसे खास माना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 2:14 PM
सब्जियों का राजा आलू, लेकिन रानी कौन? जानें पूरा सच
vegetable queen: बैंगन फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है।

भारतीय रसोई में बैंगन को लेकर एक दिलचस्प पहचान रही है। कोई इसे सब्जियों की रानी कहता है तो कोई इसे सब्जियों का राजा मानता है। दरअसल, इसकी खासियत ही इसे इतना खास बना देती है। भारत और दक्षिण एशिया को बैंगन का मूल स्थान माना जाता है, यही वजह है कि ये सदियों से हमारी थाली का अहम हिस्सा रहा है। बैंगन के बिना कई पारंपरिक व्यंजन अधूरे से लगते हैं, चाहे वो बैंगन का भरता हो या भरवा बैंगन। ये सब्जी न सिर्फ स्वाद में अलग है, बल्कि रंग और आकार के मामले में भी बेहद विविध है।

बैंगनी, हरे, सफेद से लेकर हल्के बैंगनी रंग तक में मिलने वाला बैंगन लंबे, गोल और छोटे हर साइज में बाजार में आसानी से दिख जाता है। यही विविधता इसे हर रसोई की खास सब्जी बनाती है।

सेहत का खजाना है बैंगन

स्वाद के साथ-साथ बैंगन सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि बैंगन की चमकदार त्वचा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिमाग की कोशिकाओं की सुरक्षा में भी सहायक माने जाते हैं। इसमें फाइबर, पोटैशियम, विटामिन C और विटामिन B6 मौजूद होते हैं, जो दिल को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही बैंगन में मौजूद पॉलीफेनॉल खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें