खर्राटे आजकल घरों में आम समस्या बन चुके हैं और ये सिर्फ मजाक की बात नहीं है। खर्राटे लेने वाले की नींद तो प्रभावित होती ही है, साथ सोने वालों की भी रात भर चैन की नींद उड़ जाती है। लगातार ये समस्या बनी रहे तो व्यक्ति थकान, सिरदर्द और दिनभर सुस्ती महसूस कर सकता है। होम्योपैथ डॉक्टर चंद्रदेव का कहना है कि अगर इसे अनदेखा किया जाए तो लंबी अवधि में सांस लेने में भी खतरा पैदा हो सकता है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि इसे नियंत्रित करना बिल्कुल मुश्किल नहीं है।
