किचन में रोजाना होने वाले कामों में छोटी-सी गलती भी खाने की क्वालिटी पर बड़ा असर डाल सकती है। खासकर रोटियों के मामले में यह बात बेहद सच है। अक्सर हम गर्म-गर्म रोटियां बनाकर कैसरोल में रखते हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद वे गीली, चिपचिपी या सख्त हो जाती हैं। कई बार तो दोबारा गर्म करने के बाद भी उनकी टेक्सचर पहले जैसी नहीं रहती। इस समस्या के पीछे असली वजह है रोटी से निकलने वाली भाप। जब रोटियां गर्म होती हैं तो वे भाप छोड़ती हैं, जो कैसरोल के अंदर जमा हो जाती है और नमी का कारण बनती है। यही नमी रोटियों को गीला और चिपचिपा कर देती है।
