माइग्रेन सिर्फ सिरदर्द नहीं, बल्कि एक शारीरिक और मानसिक चुनौती है। ये अक्सर सिर के एक तरफ शुरू होता है और समय के साथ तेज या धीमे दर्द के रूप में महसूस होता है। माइग्रेन से न केवल सिर में दर्द होता है, बल्कि मतली, चक्कर और तेज रोशनी या आवाज जैसी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। कई बार ये दर्द घंटों से लेकर कई दिनों तक जारी रह सकता है, जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित होती हैं। वहीं, दवाइयों के लगातार इस्तेमाल से शरीर पर साइड इफेक्ट्स का खतरा भी रहता है। ऐसे में प्राकृतिक उपायों की ओर ध्यान देना बेहद जरूरी है। योगाभ्यास माइग्रेन में राहत पाने का एक कारगर तरीका साबित हुआ है।