मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन करीब आ गया है। 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का भव्य उद्घाटन करेंगे। वर्षों की मेहनत और इंटरनेशनल लेवल की प्लानिंग के बाद यह एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रहा है, जिससे मुंबई की विमानी जरूरतों को नया आधार मिलेगा और देश की वैश्विक कनेक्टिविटी में बड़ा इजाफा होगा।
