Get App

Navi Mumbai International Airport के पहले फेज का होगा भव्य उद्घाटन , देश को मिलेगा नया ग्लोबल ट्रैवल हब

Navi Mumbai International Airportदेश का अत्याधुनिक और बहुप्रतीक्षित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बहुत जल्द यात्रियों के लिए खुलने वाला है। 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी पहली फेज का उद्घाटन करेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 4:04 PM
Navi Mumbai International Airport  के पहले फेज का होगा भव्य उद्घाटन , देश को मिलेगा नया ग्लोबल ट्रैवल हब

मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन करीब आ गया है। 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का भव्य उद्घाटन करेंगे। वर्षों की मेहनत और इंटरनेशनल लेवल की प्लानिंग के बाद यह एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रहा है, जिससे मुंबई की विमानी जरूरतों को नया आधार मिलेगा और देश की वैश्विक कनेक्टिविटी में बड़ा इजाफा होगा।

किस तरह की सुविधाएं होंगी

नवी मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर दुनिया के सबसे व्यस्त शहरों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यहां टॉप क्लास टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, स्मार्ट सिक्योरिटी चेक, बायोमेट्रिक बोर्डिंग, स्वच्छ और हरित ऊर्जा का इस्तेमाल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है ताकि सफर करते समय कम से कम समय लगे और पूरी प्रक्रिया सहज हो।

एयरपोर्ट का रणनीतिक महत्व

सब समाचार

+ और भी पढ़ें