Get App

Karan Johar: एक्टर्स के नखरों और एक्ट्रा खर्चों पर अब करण जौहर का भी फूटा गुस्सा, बोल दी ये बड़ी बात

Karan Johar: दीपिका पादुकोण के विवाद के बाद अब एक बाद एक फिल्ममेकर एक्टर्स के एक्ट्रा खर्चों पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। अब हाल में करण जौहर ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर बड़ी बात कह दी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 4:03 PM
Karan Johar: एक्टर्स के नखरों और एक्ट्रा खर्चों पर अब करण जौहर का भी फूटा गुस्सा, बोल दी ये बड़ी बात
एक्टर्स के नखरों और एक्ट्रा खर्चों पर अब करण जौहर का भी फूटा गुस्सा

Karan Johar: बॉलीवुड फिल्मों का बजट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इन दिनों 100-200 करोड़ की फिल्में बनाना कॉम सी बात है। इन फिल्मों के भारी-भरकम बजट का अधिकतर हिस्सा एक्टर्स की फीस में जाता है और सेट पर उनकी डिमांड पर खर्च होता है। हाल ही में करण जौहर ने नखरे करने वाले स्टार्स को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

करण ने कहा कि अब वक्त आ गया है, जब सभी प्रोड्यूसर्स से एक साथ आना होगा और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा कि यही सही समय है जब फिल्ममेकर्स को ऐसे एक्टर्स के खिलाफ एकजुट हो होगा, जिससे ये गलत चीजें बंद हो। करण जौहर कोमल नहाटा के यूट्यूब चैनल के लिए बातचीत करते हुए अपनी बात आगे बढ़ाई। उन्होंने कहा कि ये एक फाइनेंशियल दिक्कत से ज्यादा एक्टर्स की नैतिकता की परेशानी बन चुकी है।

फिल्ममेकर कहते हैं, ‘मुझे नखरे करने वाले एक्टर्स के साथ नैतिकता दिखाने में दिक्कत होती है। हम पहले से ही ऐसी जरूरतों के लिए एक तय बजट रखते हैं। लेकिन अगर कोई एक्टर इससे अधिक कुछ फैसलिटीज मांगता है, चाहे वह पर्सनल ट्रेनर हो या स्पेशल डायट, तो इन सबका खर्चा उन्हें खुद उठाना चाहिए, न कि प्रोड्केशन के मत्थे मढ़ देना चाहिए। मैं केवल तब भुगतान करूंगा, जब यह फिल्म के लिए जरूरी होगा, जैसे किसी स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए होता है।’.

इस बारे में आगे बात करते हुए करण जौहर बोसे कि एक एक्टर के रूप में, यह उनका काम है कि वे अच्छे दिखें और इसलिए, मुझे नहीं समझ में आता है कि लोग अपने ट्रेनर या डायट कोच के लिए निर्माताओं से फीस की उम्मीद क्यों करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माताओं को एकजुट होने की अब जरूरत है और एक्टर्स के ऐसे नखरों और तेवर के खिलाफ अब सख्त से सख्त एक्शन लेना ही होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें