Get App

Star Parivaar Awards 2025 Promo: रूपाली गांगुली और कंवर ढिल्लन करेंगे अवॉर्ड शो की होस्टिंग, ग्लैमरस नाइट में नजर आएगी मजेदार केमिस्ट्री!

Star Parivaar Awards 2025 Promo: स्टार परिवार अवॉर्ड 2025 कुछ दिन बाद ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं इसे स्टार परिवार के दो बड़े ही खास कैरेक्टर होस्ट करने वाले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 4:45 PM
Star Parivaar Awards 2025 Promo: रूपाली गांगुली और कंवर ढिल्लन करेंगे अवॉर्ड शो की होस्टिंग, ग्लैमरस नाइट में नजर आएगी मजेदार केमिस्ट्री!
रूपाली गांगुली और कंवर ढिल्लन करेंगे अवॉर्ड शो की होस्टिंग

Star Parivaar Awards 2025 Promo: भारत के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक स्टार प्लस, देश के कुछ सबसे पॉपुलर शोज़ का घर है। ऐसे में इस साल यह चैनल के लिए एक ऐतिहासिक मौके यानी अपनी अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है। हर साल चैनल अपनी इस विरासत को यादगार बनाने के लिए सबसे ज्यादा इंतेज़ार किए जाने वाले स्टार परिवार अवॉर्ड्स का आयोजन करता है, और इस बार 2025 का जश्न इसकी सिल्वर जुबली की वजह से भी खास है, जहां उन शोज़ और कलाकारों को सम्मान दिया जाएगा जिन्होंने स्टार प्लस को हर घर का नाम बनाया है।

12 अक्टूबर को होने वाले अवॉर्ड शो के प्रीमियर से पहले, चैनल ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें इसके लीडिंग स्टार्स रूपाली गांगुली, जो ‘अनुपमा’ में अनुपमा का किरदार निभाती हैं, और कनवर ढिल्लों, जो ‘उड़ने की आशा’ में सचिन का रोल कर रहे हैं, नज़र आ रहे हैं। यह दोनों मिलकर शाम को होस्ट करेंगे और अपने मज़ेदार अंदाज़ से माहौल को खास बनाएंगे। फैंस को इंतज़ार है इन प्यारे कलाकारों को स्टेज पर देखने का, जहां अनुपमा के संस्कार और सचिन की मस्तीभरी पर्सनैलिटी मिलकर एक दिलचस्प और एंटरटेनिंग कॉम्बिनेशन पेश करेंगे।

प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, “आपके चाहिते सितारों की अटेंडेंस है पक्की! क्या आप तैयार हैं, धमाल और मस्ती भरी शाम के लिए? देखिए स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 12 अक्टूबर शाम 7:00 बजे सिर्फ़ StarPlus पर।”

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें