Get App

Gold Silver Price: अगले हफ्ते भी बढ़ेंगे सोने-चांदी के भाव, एक्सपर्ट ने बताई किस वजह से आएगी तेजी

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। इसका वजह त्योहार और शादी के सीजन के साथ वैश्विक अनिश्चितता हैं। एक्सपर्ट से जानिए अगले हफ्ते क्यों इनकी रफ्तार तेज रह सकती है और किन फैक्टर पर नजर रखनी होगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 6:02 PM
Gold Silver Price: अगले हफ्ते भी बढ़ेंगे सोने-चांदी के भाव, एक्सपर्ट ने बताई किस वजह से आएगी तेजी
पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 3.5-4 प्रतिशत की तेजी आई।

Gold Silver Price: सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई के आसपास बनी हुई हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले हफ्ते में भी सोने की कीमतें अस्थिर बनी रहेंगी। निवेशक अमेरिकी सरकार के फंडिंग बिल, लेबर मार्केट डेटा और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों पर नजर रखेंगे।

गुरुवार को फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की बैठक की मिनट्स भी मार्केट की सेंटीमेंट पर असर डाल सकती है। एक्सपर्ट ने बताया कि भारत में सोने और चांदी का आयात सितंबर में अगस्त की तुलना में लगभग दोगुना हुआ। इसकी वजह त्योहार और शादी का सीजन है।

JM Financial Services में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर (Pranav Mer) का कहना है कि नए हफ्ते के दौरान गोल्ड प्राइस में उतार-चढ़ाव अधिक रहने की उम्मीद है। निवेशक पहले मुनाफा बुक करेंगे और फिर खरीदारी फिर से शुरू करेंगे। ज्यादा ध्यान अमेरिकी सरकार के फंडिंग बिल के मतदान और लेबर मार्केट डेटा पर रहेगा।

पिछले हफ्ते की तेजी और कारण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें