दार्जिलिंग में जहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब पश्चिम बंगाल के दुआर्स क्षेत्र में भी बाढ़ की आशंका है। भूटान के ताला हाइड्रोपावर बांध में तकनीकी खराबी के कारण पानी बहने के बाद उत्तर बंगाल के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।
