भारत ने अपनी विदेशी मुद्रा नीति में बड़ा बदलाव करते हुए अब ज्यादा भरोसा सोने पर जताया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 के अंत तक देश का स्वर्ण भंडार 95.017 अरब डॉलर (लगभग 880 टन) तक पहुंच गया है, जो इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्तर है। यह भंडार 100 अरब डॉलर के ऐतिहासिक आंकड़े के करीब पहुंच चुका है और वैश्विक स्तर पर भारत को सोने का दूसरा सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल खरीदार बना चुका है।