Get App

ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स जिसमें Tanmay Bhatt ने Technical Guruji को छोड़ा पीछे... जानिए अमीर क्रिएटर्स की पूरी लिस्ट

India’s richest Youtubers: कॉमेडियन तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग ₹665 करोड़ आंकी गई है। वे डिजिटल कंटेंट के जरिए न केवल मनोरंजन बल्कि बड़े आर्थिक मुकाम पर भी पहुंचे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 8:12 PM
ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स जिसमें Tanmay Bhatt ने Technical Guruji को छोड़ा पीछे... जानिए अमीर क्रिएटर्स की पूरी लिस्ट

भारत की डिजिटल क्रिएटर इकोनॉमी आज कल तेजी से बढ़ रही है, जहां यूट्यूब कंटेंट क्रिएशन एक मल्टी-करोड़ उद्योग बन चुका है। Tech Informer के अनुसार, कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने इस डिजिटल युग में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है। उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹665 करोड़ आंकी गई है, जो उन्हें देश का सबसे अमीर यूट्यूबर बनाती है। तन्मय अपनी कॉमेडी, पॉडकास्ट और कोलैबोरेशन के लिए जाने जाते हैं, जिससे उन्होंने न केवल मनोरंजन बल्कि डिजिटल कंटेंट के साथ बिजनेस में भी बड़ा मुकाम हासिल किया है।

उनके बाद तकनीक रिव्यू चैनल "Technical Guruji" के गौरव चौधरी हैं, जिनकी संपत्ति ₹356 करोड़ के आसपास है। तीसरे नंबर पर स्टैंड-अप कॉमेडियन और शतरंज स्ट्रीमर समय रैना हैं, जिनकी नेट वर्थ ₹140 करोड़ है। वहीं, कैरीमिनाटी यानी अजेय नागर का नाम चौथे नंबर पर है, जिनकी आमदनी लगभग ₹131 करोड़ है।

इस टॉप 10 की सूची में अन्य नाम भी शामिल हैं, जैसे भुवन बम (₹122 करोड़), अमित भड़ाना (₹80 करोड़), ट्रिगर्ड इंसान (₹65 करोड़), ध्रुव राठी (₹60 करोड़), रणवीर अल्लाहबादिया (₹58 करोड़), और सौरव जोशी (₹50 करोड़)। ये सभी यूट्यूबर्स अलग-अलग श्रेणियों में काम करते हुए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

डिजिटल कंटेंट क्रिएटिंग ने मनोरंजन उद्योग को बदल दिया है। ये क्रिएटर न केवल विज्ञापन और ब्रांड स्पॉन्सरशिप से आय प्राप्त करते हैं, बल्कि लाइव इवेंट्स, मर्चेंडाइज सेल्स और अन्य डिजिटल माध्यमों से भी कमाई करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिजिटल इन्फ्लुएंसर मार्केट 2026 तक ₹3,000 करोड़ से ऊपर पहुंच सकता है, जो इस क्षेत्र की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और आर्थिक ताकत को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें