Get App

Ekta Kapoor टीवी क्वीन ने ऐसा क्या कह दिया कि मांगनी पड़ गई माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Ekta Kapoor डेली सोप क्वीन कही जाने वाली एकता कूपर ने हाल ही में अपने एक कमेंट के लिए इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:44 PM
Ekta Kapoor टीवी क्वीन ने ऐसा क्या कह दिया कि मांगनी पड़ गई माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा?
उन्होंने दावा किया, ‘कुछ कलाकार तो ऐसे थे, जो एक्टिंग तक नहीं करना जानते थे।’

Ekta Kapoor डेली सोप क्वीन को हाल ही में अपने एक कमेंट के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांगनी पड़ी। बताया जा रहा है कि अपने इस कमेंट पर विवाद बढ़ता देख एकता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर के स्टोरी सेक्शन में माफी मांगने वाला वीडियो शेयर किया था। एकता हाल ही में अपने विज्ञापनों को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने इस मामले में उन सभी अभिनेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है जिनकी उन्होंने विज्ञापन में अपने हालिया प्रदर्शन के बाद वर्षों से आलोचना की है।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट क्लिप में वह कह रही हैं, ‘विज्ञापनों में अपने हालिया प्रदर्शन के बाद, मैं उन सभी अभिनेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहती हूं जिनसे मैंने कहा था, आपका अभिनय उम्मीद के मुताबिक नहीं था। मुझे सच में खेद है।’

डेली सोप क्वीन एकता हाल ही में ‘के उत्पादों’ के विज्ञापनों में नजर आई थीं। इनमें से एक विज्ञापन में उन्होंने दावा किया था, ‘मैंने दुनिया को के-ड्रामा दिया’। यह उनके मशहूर टीवी सीरियल्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुसुम’ और ‘पवित्र रिश्ता’ की तरफ इशारा था। इनमें से कुछ वीडियो में उन्होंने दावा किया, ‘कुछ कलाकार तो ऐसे थे, जो एक्टिंग तक नहीं करना जानते थे।’ इस कमेंट की वजह से एकता की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, यह विज्ञापन अब सोशल मीडिया से हटा लिया गया है, लेकिन खुद की किरकिरी होते देख एकता कपूर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली।

हालांकि, इस सबके बीच एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को हाल में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ पुरस्कार से नवाजा गया। इस फिल्म को गुनीत मोंगा और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अनंत जोशी, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारे हैं। इस फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसकी कहानी अशोक मिश्रा ने लिखी है।

फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद एकता ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘नेशनल अवॉर्ड और कटहल की जीत का जश्न मनाना बालाजी की पूरी टीम के लिए एक जादुई पल है। यह कहानी प्रामाणिक, अनोखे भारतीय नैरेशन पर ध्यान दिलाने के लिए रची गई थी और आज की मान्यता इस सफर को यादगार बनाती है।’

Ranveer Singh-Deepika Padukone: इस अंदाज में नजर आया बॉलीवुड का पावर कपल, फैंस की नजर नहीं हट रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें