Credit Cards

Ranveer Singh-Deepika Padukone: इस अंदाज में नजर आया बॉलीवुड का पावर कपल, फैंस की नजर नहीं हट रही

Ranveer Singh-Deepika Padukone: बॉलीवड के पावर कपल के तौर पर फेमस रणवीर-दीपिका का हर अंदाज फैंस को पसंद आता है। हाल ही में आबु धाबी की यात्रा के दौरान दोनों ने अपने फैंस को ‘सिंघम अगेन’ के बाद प्यारा सा तोहफा दिया। आइए जानें क्या है ये तस्वीर और इसके पीछे का सच

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
दीपिका ने जहां हिजाब पहना हुआ है, वहीं रणवीर लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

Ranveer Singh-Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक साथ देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हाल ही में उन्हें ये मौका ‘सिंघम अगेन’ के लंबे समय बाद फिर से मिला। दोनों के अपनी अबुधाबी यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। ये छोटी सी क्लिप है, जिसके कैप्शन में रणवीर ने लिखा, ‘मेरा सुकून’ लिखा है। इस वीडियो को देखकर फैंस की नजर ही नहीं हट रही है।

सबसे खास बात है इस वीडिया में रणवीर और दीपिका का गेटअप। इसमें दीपिका ने जहां हिजाब पहना हुआ है, वहीं रणवीर लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। ये वीडियो दरअसल एक विज्ञापन फिल्म का हिस्सा है, जिसे ‘विजिट आबु धाबी’ के साथ शूट किया गया है। इस वीडियो में भी रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही है। इस वीडियो में दोनों आबू धाबी की सांस्कृतिक धरोहर का दीदार करते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन की शुरुआत रणवीर एक कलात्मक कलाकृति की तारीफ करते हुए कह रहे हैं, ‘90 एडी... इतनी बारी कारीगरी के बारे में सोच सकती हो, वो भी 90 एडी में। कभी-कभी मैं सोचता हूं, अगर वो मेरा पुतला बनाएंगे तो उसमें मेरा पोज क्या रहेगा?’ इस पर दीपिका भी मजेदार जवाद देती हैं, ‘तुम तो सच में म्यूजियम में रखने लायक हो।’ इस विज्ञापन में दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। इसके बाद रणवीर ने दीपिका से पूछा, ‘कभी सोचा है, हम लोग अगर कहीं और जन्म लेते और बड़े होते, तो कैसे होते?’ इस पर दीपिका जवाब देती हैं, ‘रोचक है, कुछ जगहें ऐसी होती हैं, जो हमसे वो सवाल पूछती हैं, जो हम खुद अपने आप से नहीं पूछते हैं।’


जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, यह जोड़ा दर्शकों को अबू धाबी की शांत जगहों पर ले जाता है। रणवीर कहते हैं, ‘कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो हमें बस सुनने का मौका देती हैं। चलो मैं आपको दिखाती हूं...।’ दीपिका आगे कहती हैं, ‘यह आश्चर्यजनक है कि कैसे खामोशी में भी ऐसा लगता है जैसे कोई बोल रहा हो।’ फिल्म एक काव्यात्मक अंदाज में खत्म होती है, जहां रणवीर कहते हैं, ‘यह अबू धाबी है। यह एक पॉज बटन की तरह है’ और दीपिका अंत में कहती हैं, ‘हम दुनिया देखने के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन कभी-कभी हम खुद को ही देख लेते हैं।’

प्रशंसक इस जोड़े को देखकर दंग रह गए। एक ने लिखा, ‘हिजाब में वह कमाल लग रही हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘इस खूबसूरत हिजाब ने दीपिका को एक ग्लैमरस लुक दिया।’ एक अन्य ने कहा, ‘अरब संस्कृतियों के प्रति उनका सम्मान और उनका हिजाब पहनना मेरे लिए उनके प्यार को और बढ़ा देता है।’ यह विज्ञापन सेलिब्रिटी पर्यटन सहयोग के चलन को दर्शाता है, जो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ‘विजिट दुबई’ अभियान की याद दिलाता है।

हनी ईरानी के ड्राइवर ने फरहान अख्तर को लगाया 12 लाख रुपए का चूना, पेट्रोल पंप कर्मचारी से मिलकर 3 साल तक ऐसे की धोखाधड़ी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।