Get App

Diwali 2025: देशभर में इस दिन होगी दीपावली, काशी के विद्वानों ने तारीख को लेकर भ्रम किया दूर

Diwali 2025: देशभर में दिवाली की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी। अलग-अलग पंचांग अलग-अलग दिन बता रहे थे। श्रद्धालु उत्सुक थे कि आखिर कब मनाया जाएगा यह शुभ पर्व। काशी के विद्वानों ने अब इस उलझन का अंत किया है और 2025 की दिवाली की तिथि तय कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 2:13 PM
Diwali 2025: देशभर में इस दिन होगी दीपावली, काशी के विद्वानों ने तारीख को लेकर भ्रम किया दूर
Diwali 2025: दिवाली सिर्फ दीप जलाने का पर्व नहीं है, बल्कि लक्ष्मी पूजन का पवित्र अवसर भी है।

देशभर में दिवाली की तिथि को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, वो अब खत्म हो गई है। पिछले कुछ समय से अलग-अलग पंचांगों में अलग-अलग दिन दिखाए जाने के कारण लोगों के मन में भ्रम था कि आखिर 2025 में दिवाली कब मनाई जाएगी। इस विवाद और उलझन को समाप्त करते हुए काशी के विद्वानों ने सभी प्रमुख पंचांगों और ज्योतिषीय गणनाओं का गहन अध्ययन किया और स्पष्ट निर्णय सुनाया। परिषद के अनुसार, वर्ष 2025 में दिवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को ही मनाई जाएगी। विद्वानों ने ये भी बताया कि 21 अक्टूबर की तिथि शास्त्रों के अनुरूप नहीं है और उस दिन अमावस्या पूरी तरह व्याप्त नहीं रहेगी।

इस निर्णय से श्रद्धालु अब निश्चिंत होकर 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन और दीपोत्सव की तैयारी कर सकते हैं। पूरे देश में अब दीपों और सजावट की तैयारियां जोर पकड़ेंगी, और ये पर्व पूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

विद्वत परिषद का फैसला और तर्क

काशी विद्वत परिषद ने सभी प्रमुख पंचांगों की गणना का ऑनलाइन मूल्यांकन किया। गहन विचार-विमर्श के बाद परिषद ने स्पष्ट किया कि 20 अक्टूबर को प्रदोषकाल में अमावस्या पूरी तरह व्याप्त रहेगी, जो लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है। 21 अक्टूबर की तिथि शास्त्रों के अनुरूप नहीं पाई गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें