देशभर में दिवाली की तिथि को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, वो अब खत्म हो गई है। पिछले कुछ समय से अलग-अलग पंचांगों में अलग-अलग दिन दिखाए जाने के कारण लोगों के मन में भ्रम था कि आखिर 2025 में दिवाली कब मनाई जाएगी। इस विवाद और उलझन को समाप्त करते हुए काशी के विद्वानों ने सभी प्रमुख पंचांगों और ज्योतिषीय गणनाओं का गहन अध्ययन किया और स्पष्ट निर्णय सुनाया। परिषद के अनुसार, वर्ष 2025 में दिवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को ही मनाई जाएगी। विद्वानों ने ये भी बताया कि 21 अक्टूबर की तिथि शास्त्रों के अनुरूप नहीं है और उस दिन अमावस्या पूरी तरह व्याप्त नहीं रहेगी।