Business Idea: त्योहारों का सीजन जैसे दिवाली और छठ पूजा सिर्फ घरों में खुशियां नहीं लाते, बल्कि छोटे और पार्ट-टाइम व्यवसायियों के लिए कमाई का सुनहरा अवसर भी लेकर आते हैं। इस दौरान मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स, पूजा सामग्री और फूलों की मांग कई गुना बढ़ जाती है। लोग अपने घर, ऑफिस और दुकानों को खूबसूरती से सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, जिससे इन उत्पादों की बिक्री तेजी से बढ़ती है। कम निवेश और थोड़े समय में भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। बाजार में यह चीजें थोक भाव में आसानी से उपलब्ध होती हैं, जिन्हें रिटेल में बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है।