Get App

Business Idea: दिवाली में तिजोरी भरने वाला बिजनेस! आज ही शुरू करें और मोटा मुनाफा पाएं

Business Idea: त्योहारों का सीजन आ गया है, और बाजार में मांग अचानक बढ़ने लगी है। मिट्टी के दीये, सजावटी सामान और पूजा सामग्री की बिक्री से आप सोच से कहीं ज्यादा कमाई कर सकते हैं। लेकिन क्या आप तैयार हैं इस मौके का फायदा उठाने के लिए? पार्ट-टाइम बिजनेस में छिपा है आपका बड़ा मुनाफा

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 9:27 AM
Business Idea: दिवाली में तिजोरी भरने वाला बिजनेस! आज ही शुरू करें और मोटा मुनाफा पाएं
Business Idea: दिवाली के अवसर पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की बिक्री बहुत होती है।

Business Idea: त्योहारों का सीजन जैसे दिवाली और छठ पूजा सिर्फ घरों में खुशियां नहीं लाते, बल्कि छोटे और पार्ट-टाइम व्यवसायियों के लिए कमाई का सुनहरा अवसर भी लेकर आते हैं। इस दौरान मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स, पूजा सामग्री और फूलों की मांग कई गुना बढ़ जाती है। लोग अपने घर, ऑफिस और दुकानों को खूबसूरती से सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, जिससे इन उत्पादों की बिक्री तेजी से बढ़ती है। कम निवेश और थोड़े समय में भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। बाजार में यह चीजें थोक भाव में आसानी से उपलब्ध होती हैं, जिन्हें रिटेल में बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है।

खास बात ये है कि पार्ट-टाइम बिजनेस नौकरी या पढ़ाई के साथ भी आसानी से किया जा सकता है। अगर आप स्मार्ट प्लानिंग करें और सही उत्पाद चुनें, तो केवल 2-3 महीने में मोटा मुनाफा कमाना संभव है

सजावटी सामान का बिजनेस

त्योहारों पर घर-दुकान और गलियों को सजाने की होड़ होती है। होम डेकोरेट प्रोडक्ट्स, प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सजावटी आइटम्स की बिक्री से आप अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं। इन्हें थोक बाजार से खरीदकर सीधे रिटेल में बेचा जा सकता है। छोटे शहरों या सोसाइटियों के बाहर गाड़ियों पर रखकर खुले में भी बिक्री की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें