Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹3920 महंगा, अभी कितना है 24 और 22 कैरेट का भाव

Gold Rate Today in India: शारदीय नवरात्र शुरू होने से लेकर दशहरे तक सोने की कीमतें लगातार बढ़ी थीं और लगभग रोज नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट हुआ। सोने की देश के अंदर कीमतें डोमेस्टिक और ग्लोबल, दोनों फैक्टर्स से प्रभावित होती हैं

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 7:46 AM
Story continues below Advertisement
22 कैरेट गोल्ड एक सप्ताह में 3600 रुपये महंगा हुआ है।

Gold Rate Today: सोने की कीमत में वीकली बेसिस पर बढ़ोतरी देखी गई है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 3920 रुपये बढ़ा है। राजधानी दिल्ली में कीमत अब 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो एक सप्ताह में यह 3600 रुपये महंगा हुआ है। भारत के अंदर फेस्टिव डिमांड, घरेलू शेयर बाजारों की निराशा, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद, अमेरिकी शटडाउन और कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को बूस्ट दिया।

लेकिन अब प्रॉफिट बुकिंग और डॉलर में रिकवरी से सोने की खरीद की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है।देश के 10 बड़े शहरों में इस वक्त लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...

दिल्ली में कीमत


दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 109600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 108640 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 119400 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव

इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 109600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

भोपाल और अहमदाबाद में भाव

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 109500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 119450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

हैदराबाद में भाव

हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 108640 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 119400 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

15 नवंबर से बिना FASTag वाले वाहनों पर टोल शुल्क होगा दोगुना, UPI से भुगतान पर 1.25 गुना लगेगा शुल्क

चांदी की कीमत

दूसरे कीमती मेटल चांदी की बात करें तो एक सप्ताह में इसकी कीमत 6000 रुपये बढ़ चुकी है। 5 अक्टूबर को चांदी 155000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में चांदी ने सितंबर में सोने को पीछे छोड़ दिया। बीते महीने चांदी का भाव 19.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इस दौरान सोने की कीमत में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। चांदी निवेश का तो अच्छा विकल्प है ही, साथ ही इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड भी है। कुल मांग में इंडस्ट्रियल खपत की हिस्सेदारी 60-70 प्रतिशत तक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।