Get App

IND-W vs PAK-W Pitch Report: क्या बारिश डालेगी भारत और पाकिस्तान मैच में खलल? मैच से पहले जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

India Women vs Pakistan Women Pitch Report: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का छठा मैच रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले जानें कैसा होगा कोलंबो का मौसम और पिच

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 9:56 AM
IND-W vs PAK-W Pitch Report: क्या बारिश डालेगी भारत और पाकिस्तान मैच में खलल? मैच से पहले जानें पिच और वेदर रिपोर्ट
IND Vs PAK: कैसा होगा भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान कोलंबो का मौसम

India Women vs Pakistan Women Pitch Report: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत हो गई है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि मुकाबले का टॉस 2.30 बजे होगा। विश्व कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है।

भारत अपनी पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज कर चुका है और अब इस लय को बरकरार रखना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान, जो अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश से हार गया था, इस बार जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करेगा। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और कैसा होगा मौसम का हाल

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रिकॉर्ड रहा है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया इसी जीत की परंपरा को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें हर बार भारत ने जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें