India Women vs Pakistan Women Pitch Report: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत हो गई है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि मुकाबले का टॉस 2.30 बजे होगा। विश्व कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है।