Vedanta Demerger: अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने डीमर्जर के लिए डेडलाइन को मार्च 2026 के आखिर तक बढ़ा दिया है। कंपनी का कहना है कि डीमर्जर पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) और सरकारी अधिकारियों से मंजूरी अभी भी पेंडिंग हैं। इससे पहले डेडलाइन 31 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी गई थी। डीमर्जर के प्रपोजल को मंजूरी मिलने से कंपनी के विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स के अलग-अलग एंटिटी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।