Get App

फिजिक्स वाला के अलख पांडे बने शाहरुख खान से भी अमीर, एक साल में 223% बढ़ी संपत्ति, IPO लाने की तैयारी

एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल आई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अलख पांडे की नेटवर्थ अब बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान से भी ज्यादा हो गई है। हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे और फिजिक्सवाला के दूसरे को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी भी देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 10:37 PM
फिजिक्स वाला के अलख पांडे बने शाहरुख खान से भी अमीर, एक साल में 223% बढ़ी संपत्ति, IPO लाने की तैयारी
हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे की कुल नेटवर्थ अब बढ़कर 14,510 करोड़ रुपये हो गई है

एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल आई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अलख पांडे की नेटवर्थ अब बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान से भी ज्यादा हो गई है। हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे और फिजिक्सवाला के दूसरे को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी भी देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों की संपत्ति में पिछले एक साल में 223% की छलांग देखने को मिली है।

अलख पांडे की संपत्ति शाहरुख से ज्यादा

रिपोर्ट बताती है कि अलख पांडे की कुल नेटवर्थ अब बढ़कर 14,510 करोड़ रुपये हो गई है, जो शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इस तरह पांडे ने न केवल भारत के अमीरों की सूची में जगह बनाई है, बल्कि वे अब देश के सबसे तेजी से अमीर बनने वाले उद्यमियों में से भी एक हैं।

कंपनी घाटे में, फिर भी बढ़ी संपत्ति

दिलचस्प बात यह है कि अलख पांडे की संपत्ति में भले ही इजाफा हुआ हो, लेकिन उनकी कंपनी फिजिक्स वाला घाटे में चल रहे हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को ₹243 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, हालांकि यह वित्त वर्ष 2024 में रहे 1,131 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में करीब 78% कम है। कंपनी की इनकम बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1,940 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें