एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल आई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अलख पांडे की नेटवर्थ अब बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान से भी ज्यादा हो गई है। हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे और फिजिक्सवाला के दूसरे को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी भी देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों की संपत्ति में पिछले एक साल में 223% की छलांग देखने को मिली है।