मुंबई के रियल एस्टेट बाजार ने इस साल नवरात्रि और गणपति उत्सव के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाया है। नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक कुल 10,630 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन हुई, जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है। यह बढ़ोतरी न केवल मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में उत्साह का संकेत है, बल्कि आर्थिक मजबूती और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को भी दर्शाती है।