बिहार विधानसभा चुनाव 2025 करीब आते ही सियासी हमलों का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में रविवार (5 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना स्थित BJP ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद (RJD) और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज भी लालू-राबड़ी के जंगलराज के उस भयावह दौर को याद कर कांप उठती है, जब अपराध और अराजकता का बोलबाला था।