IND vs PAK Women : वूमेन वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो में रविवार को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुाकबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं टॉस के बाद दोनों देशों की कप्तानों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया है। टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने केवल मैच रिप्रेजेंटर से बात की और चली गईं। बता दें कि एशिया कप में भी भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रिकॉर्ड रहा है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया इसी जीत की परंपरा को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें हर बार भारत ने जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।
मैच में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बता दें कि लगातार चौथे संडे को भारत-पाकिस्तान की भिंड़त हो रही है। इससे पहले 28 सितंबर, 21 सितंबर और 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच खेले गए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।