Get App

Cough Syrup बना मौत का सिरप! कई राज्यों में लगा बैन, शुरू से आखिर तक जानें क्या है पूरा मामला

Cough Syrup: बच्चों की जान लेने वाले कफ सिरप ने पूरे देश में दवा सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब सवाल यह है कि क्या ऐसी घटनाओं के बाद दवा उद्योग में असली सुधार हो पाएगा या फिर हर बार जांच और बैन तक ही बात सीमित रहेगी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 3:00 PM
Cough Syrup बना मौत का सिरप! कई राज्यों में लगा बैन, शुरू से आखिर तक जानें क्या है पूरा मामला
Cough Syrup बना मौत का सिरप! कई राज्यों में लगा बैन, शुरू से आखिर तक जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद एक बार फिर कफ सिरप की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं। तमिलनाडु के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने कांचीपुरम की श्रीसन फार्मा कंपनी की ओर से बनाए गए कोल्डरिफ (Coldrif) कफ सिरप की जांच की। सैंपल रिपोर्ट में पाया गया कि इसमें खतरनाक केमिकल डाईएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मौजूद है, ये वही केमिकल है जो बच्चों की मौत की वजह बना था।

इसके बाद तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और केरल सरकारों ने Coldrif सिरप की बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी, जबकि दूसरे कई राज्यों ने जांच के आदेश जारी किए हैं। अब यह सवाल उठ रहा है कि यह कफ सिरप इतना विवादों में क्यों है और अब तक क्या कार्रवाई हुई है।

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु के कांचीपुरम की श्रीसन फार्मास्युटिकल्स की बनाई गई इस दवा को कई बच्चों की मौत का कारण बताया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, सिरप लेने के बाद बच्चों की किडनी में गंभीर इंफेक्शन हुआ, जिससे कई की जान चली गई। अब तक केवल मध्य प्रदेश और राजस्थान ही नहीं, बल्कि केरल और तमिलनाडु में भी मौतों की पुष्टि हो चुकी है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 सितंबर से अब तक 14 बच्चों की मौत दर्ज की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें