मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद एक बार फिर कफ सिरप की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं। तमिलनाडु के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने कांचीपुरम की श्रीसन फार्मा कंपनी की ओर से बनाए गए कोल्डरिफ (Coldrif) कफ सिरप की जांच की। सैंपल रिपोर्ट में पाया गया कि इसमें खतरनाक केमिकल डाईएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मौजूद है, ये वही केमिकल है जो बच्चों की मौत की वजह बना था।