Get App

Stocks in Focus: जैगल प्रीपेड के बोर्ड ने वारंट जारी ₹60 करोड़ जुटाने की दी मंजूरी, फोकस में रहेंगे शेयर

Zaggle Prepaid Shares: जैगल प्रीपेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उसे 60 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने की मंजूरी दे दी है। इस फंडिंग को वारंट इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 3 अक्टूबर को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 11:21 PM
Stocks in Focus: जैगल प्रीपेड के बोर्ड ने वारंट जारी ₹60 करोड़ जुटाने की दी मंजूरी, फोकस में रहेंगे शेयर
Zaggle Prepaid Shares: साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में करीब 36.3% की गिरावट आ चुकी है

Zaggle Prepaid Shares: जैगल प्रीपेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उसे 60 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने की मंजूरी दे दी है। इस फंडिंग को वारंट इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 3 अक्टूबर को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई।

जैगल प्रीपेड ने बताया कि वह 10.58 लाख वारंट्स नकद आधार पर जारी करेगी। इन वारंट्स को 567 रुपये प्रति वारंट के भाव पर जारी किया जाएगा। यह कुल मिलाकर ₹59.99 करोड़ तक की राशि होगी। वारंट्स प्रमोटर ग्रुप और नॉन-प्रमोटर निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने साफ किया कि हर वारंट को एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी।

बता दें कि जैगल प्रीपेड ने पिछले हफ्ते ही अपने ऑर्गेनिक ग्रोथ गाइडेंस को 30-35% से बढ़ाकर 40-45% कर दिया था। कंपनी के एमडी और सीईओ अविनाश गोडखिंडी ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा था कि इस वित्त वर्ष में कंपनी का मार्जिन 10-11% के स्तर पर स्थिर रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें