TCS Dividend 2025: आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 9 अक्टूबर, 2025 को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2) के अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है। इस बैठक में TCS का बोर्ड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा इंटरिम डिविडेंड भी मंजूर करेगा। TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 9 अक्टूबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही और छह महीने की अवधि के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट्स (Ind AS के तहत) रिकॉर्ड पर लिए जाएंगे।