Bajaj Housing Finance: बजाज ग्रुप की बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) के लिए अपना प्रोविजनल बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने इस तिमाही में लगभग ₹15,900 करोड़ के कुल होम लोन (gross disbursements) बांटे हैं। यह पिछले साल इसी तिमाही के ₹12,014 करोड़ से 32% अधिक है।