Hyundai Cuts Prices: जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कटौती के बाद, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने कई मॉडलों पर कीमतों में कमी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने कारों पर घटी हुई जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी, जिस दिन नई जीएसटी दरें लागू होंगी। इस फैसले के साथ पूरे भारत में हुंडई के ग्राहक अपनी पसंदीदा हुंडई कारों को अधिक किफायती कीमतों पर खरीद पाएंगे। आइए आपको बताते हैं किन कारों की कीमतों में हुई कितनी कटौती।
किस मॉडल पर मिलेगा कितनी छूट?
हुंडई के विभिन्न मॉडलों पर कीमतों में भारी कटौती हुई है। सबसे ज्यादा कटौती Tucson पर हुई है, जिसकी कीमत ₹2,40,303 तक कम हो गई है।
Venue N Line: ₹1,19,390 तक
हुंडई ने की सरकार के कदम की सराहना
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनसू किम ने कहा, 'हम यात्री वाहनों पर जीएसटी कम करने के लिए भारत सरकार के प्रगतिशील और दूरदर्शी कदम की ईमानदारी से सराहना करते हैं। यह सुधार न केवल ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक बढ़ावा है, बल्कि लाखों ग्राहकों को व्यक्तिगत गतिशीलता को अधिक किफायती और सुलभ बनाकर सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।' उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत' की राह पर आगे बढ़ते हुए, हुंडई राष्ट्र की विकास महत्वाकांक्षाओं के साथ प्रतिबद्ध है।
आपको बता दें कि इससे पहले, टाटा मोटर्स, रेनॉ, टोयोटा और महिंद्रा जैसी अन्य कार कंपनियों ने भी जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपनी कार मॉडलों की कीमतें कम की हैं।