Hyundai i20 Knight Edition: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई Hyundai i20, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत

Hyundai i20 Knight Edition: Hyundai ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का Knight Edition लॉन्च कर दिया है। जो पहले से ज्यादा डार्क और स्टाइलिश लुक के साथ आई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस एडिशन को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्टाइल, स्पोर्टीनेस और कम्फर्ट ये तीनों चाहते हैं।

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai i20 Knight Edition लॉन्च, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Hyundai i20 Knight Edition: क्या आप एक ऐसे बेहतरीन कार की तलाश में हैं जो आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम्फर्ट भी फील कराए। अगर ऐसा है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hyundai ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का Knight Edition लॉन्च कर दिया है। जो पहले से ज्यादा डार्क और स्टाइलिश लुक के साथ आई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस एडिशन को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्टाइल, स्पोर्टीनेस और कम्फर्ट ये तीनों चाहते हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। अब आइए विस्तार से जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में।

 किन-किन वैरिएंट में मिलेगी Knight Edition?

Hyundai ने इस स्पेशल एडिशन को मार्केट में दो वेरिएंट Spotz (O) और Asta (O) में पेश किया है। इतना ही नहीं, यह एडिशन i20 N Line पर भी उपलब्ध होगा, जिसे N8 और N10 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। i20 N Line Knight Edition की शुरुआती कीमत 11.43 लाख (एक्स-शोरूम) है।


Knight Edition में क्या है खास?

इस एडिशन में कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो गाड़ी को और भी स्पोर्टी बनाते हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, साइड सिल गार्निश और ब्लैक ORVMS देखने को मिलते हैं। इसमें रियर स्पॉइलर और मैट ब्लैक हुंडई लोगो (Logo) दिया गया है। इसके अलावा, रेड ब्रेक कैलिपर्स और एक्सक्लूसिव Knight Edition बैज दिया गया है। इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम, ब्रास इंसर्ट्स और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री विद ब्रास हाइलाइट्स भी दिए गए हैं।

पावर और इंजन

इंजन और पावर की बात करें तो Hyundai i20 Knight Edition में पहले जैसा ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, i20 N Line Knight Edition 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

किसके लिए है Hyundai i20 Knight Edition?

यह स्पेशल एडिशन खासकर Gen-Z और युवाओं के लिए है। क्योंकि इसका डार्क-थीम वाला स्टाइल इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है। Hyundai i20 Knight Edition एक ऐसा पैकेज है, जिसमें स्टाइल, स्पोर्टीनेस और प्रैक्टिकल फीचर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है।

यह भी पढ़ें: TVS NTorq 150 Launch: एडवांस फीचर्स के साथ टीवीएस ने लॉन्च किया Sporty स्कूटर, जानें कीमत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 05, 2025 12:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।