मुंबई में पहली Tesla Model Y की हुई डिलीवरी, इस मंत्री ने ली चाबी

Elon Musk की कंपनी टेस्ला ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Tesla Model Y के पहले यूनिट की डिलीवरी की है। इस कार को खरीदने वाले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक हैं, जिन्होंने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से सफेद कलर के कार की डिलीवरी ली।

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई में पहली Tesla Model Y की हुई डिलीवरी, इस मंत्री ने ली चाबी

Elon Musk की कंपनी टेस्ला ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Tesla Model Y के पहले यूनिट की डिलीवरी की है। इस कार को खरीदने वाले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक हैं, जिन्होंने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से सफेद कलर के कार की डिलीवरी ली। बता दें कि टेस्ला के इस शोरूम को 15 जुलाई को खोला गया था।

भारत में पहली टेस्ला की डिलीवरी

टेस्ला की पहली डिलीवरी लेने के बाद प्रताप सरनाइक ने कहा कि मुझे भारत में पहली टेस्ला मिलने पर बहुत खुशी है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे यह कार किसी छूट पर नहीं मिली, मैंने पूरी कीमत चुकाकर इसे खरीदा है। मैं इस टेस्ला का इस्तेमाल अपने पोते को स्कूल छोड़ने के लिए करने की योजना बना रहा हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें, इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानें और उन्हें अपनाने के लिए प्रोत्साहित हों।


सरनाईक ने बताया कि राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई प्रोत्साहन शुरू कर दिए हैं। जिनमें अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट शामिल है। जबकि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने अपने बेड़े में लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की हैं। ताकि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिल सके।

Tesla Model Y के फीचर्स

भारतीय बाजार में Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज RWD है। Model Y RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जो 500 किमी की रेंज देता है और 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, Model Y लॉन्ग रेंज RWD की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है, जो 622 किमी की रेंज देता है और 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ आती है।

टेस्ला की अब तक 600 बुकिंग

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला को अब तक 600 बुकिंग मिली है, जो कंपनी की उम्मीदों से कम है। कंपनी की योजना इस साल भारत में 350 से 500 कारों को शिप करने की है।

यह भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, MoRTH ने जारी की रिपोर्ट

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 05, 2025 4:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।