Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 भारत में रॉयल एनफील्ड की तीन प्रमुख बिक्री बढ़ाने वाली बाइक हैं। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के साथ, ये तीनों मॉडल अब नए Apple iPhone 17 Pro Max से भी सस्ते हो गए हैं। iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से 2,29,900 रुपये के बीच है। इसकी तुलना में, Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 की कीमत 1,37,640 रुपये से 2,15,750 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।