Get App

GST 2.0 का असर: रॉयल एनफील्ड की Hunter, Bullet और Classic 350 अब iPhone 17 Pro Max से भी सस्ती

Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 भारत में रॉयल एनफील्ड की तीन प्रमुख बिक्री बढ़ाने वाली बाइक हैं। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के साथ, ये तीनों मॉडल अब नए Apple iPhone 17 Pro Max से भी सस्ते हो गए हैं। iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से 2,29,900 रुपये के बीच है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:09 PM
GST 2.0 का असर: रॉयल एनफील्ड की Hunter, Bullet और Classic 350 अब iPhone 17 Pro Max से भी सस्ती
GST 2.0 का असर: रॉयल एनफील्ड की Hunter, Bullet और Classic 350 अब iPhone 17 Pro Max से भी सस्ती

Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 भारत में रॉयल एनफील्ड की तीन प्रमुख बिक्री बढ़ाने वाली बाइक हैं। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के साथ, ये तीनों मॉडल अब नए Apple iPhone 17 Pro Max से भी सस्ते हो गए हैं। iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से 2,29,900 रुपये के बीच है। इसकी तुलना में, Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 की कीमत 1,37,640 रुपये से 2,15,750 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हालांकि, खरीदारों को एक्स-शोरूम कीमत के अलावा रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन शुल्क और बीमा प्रीमियम जैसे कुछ अन्य शुल्क भी देने होंगे, बावजूद इसके वे इन तीनों में से किसी भी मोटरसाइकिल को ₹2,29,900 से कम ऑन-रोड (OTR) कीमत पर खरीद सकते हैं, सिवाय कुछ टॉप-स्पेक बुलेट 350 और क्लासिक 350 वेरिएंट्स के।

बता दें कि GST 2.0 के तहत, 350cc तक की इंजन वाली मोटरसाइकिलें 18% कर स्लैब में आती हैं। GST 1.0 व्यवस्था के दौरान ये 28% कर स्लैब में थीं। जीएसटी कम होने के कारण, इन मोटरसाइकिलों की एक्स-शोरूम कीमत कम हो गई है।

उदाहरण के लिए, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एक ही जे-सीरीज, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो 20.2 bhp और 27 Nm टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें