GST कट का असर, Tata Tiago की कीमतों में 75390 रुपये तक की गिरावट, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद से ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गड़ियों के दाम में भारी कमी की है। ऐसे में भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने फोर व्हीलर की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को खुशखबरी दी है।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
GST कट का असर, Tata Tiago की कीमतों में 75390 रुपये तक की गिरावट

हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद से ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गड़ियों के दाम में भारी कमी की है। ऐसे में भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने फोर व्हीलर की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को खुशखबरी दी है। फिलहाल जीएसटी दर में बदलाव का असर टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक Tata Tiago पर दिख रहा है। इससे इस कार की कीमत घट गई है। अब आइए डिटेल में जानते हैं की Tata Tiago की कीमतों में कितनी कटौती की गई है।

Tata Tiago के इस वैरिएंट पर 75,390 तक की बचत

गौरतलब है कि वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि बड़ी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा। नई टैक्स दरों के चलते टाटा की गाड़ियों पर अब 42,000 रुपये से लेकर 1.52 लाख तक की बचत हो सकती है। खासकर Tata Tiago पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक, इसकी ज्यादातर वैरिएंट्स की कीमतों में करीब 8.5% तक की गिरावट आएगी। सबसे ज्यादा फायदा टियागो (Tiago) के XZA NRG CNG-ऑटोमैटिक वैरिएंट के खरीदारों को होगा, जिसकी कीमत में पूरे 75,390 तक की कटौती देखने को मिल सकती है।


Tata Tiago एक बजट-फ्रेंडली हैचबैक है

बता दें कि Tata Tiago भारतीय बाजार में एक बजट-फ्रेंडली और फीचर-पैक्ड हैचबैक के तौर पर जानी जाती है। कीमतों में कटौती के बाद से अब यह कार और भी आकर्षक हो गई है। खासकर उन ग्राहकों के लिए जो किफायती, सेफ्टी और फैमिली कार की तलाश में हैं।

फेस्टिव सीजन से ठीक पहले की गई कम कीमते ग्राहकों और टाटा मोटर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है। क्योंकि ग्राहक अपने बजट रेंज के अनुसार इसे खरीद पाएंगे। वहीं, यह कटौती टाटा मोटर्स की सेल्स को मजबूत करने में अहम रोल निभा सकती है। माना जा रहा है कि नई कीमतों के साथ Tata Tiago की डिमांड और बढ़ेगी, क्योंकि कम बजट वाले ग्राहकों के लिए यह अब और भी वैल्यू फॉर मनी कार बन गई है।

यह भी पढ़ें: GST कट का फायदा, Honda Activa से लेकर CB350 तक के दाम हुए सस्ते

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 11, 2025 4:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।