हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद से ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गड़ियों के दाम में भारी कमी की है। ऐसे में भारत में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने भी अपने वाहनों की कीमतों कमी कर ग्राहकों को फायदा दिया है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट के किस वाहनों की कीमत में कितनी कमी की गई है। आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
Honda के वाहनों की कीमत हुई कम
नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, लेकिन Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की ओर से वाहनों की कीमत में अभी से ही कमी कर दी गई है। निर्माता की ओर से होंडा एक्टिवा से लेकर सीबी 350 तक सभी वाहनों की कीमत घटाई गई है।
किन-किन वाहनों की कीमतों में होगी कमी
होंडा की ओर से Activa 110 की कीमत में ₹787 कम किए गए हैं। Dio 110 में ₹7000, Activa 125 में ₹8200, Dio 125 में ₹8000, Shine 100 में ₹5600, Shine 100 DX में ₹6200, Livo 110 में ₹7100, Shine 125 में ₹7400, SP125 में ₹8400, CB125 Hornet में ₹9200, Unicorn में ₹9900, SP160 में ₹10600, Hornet 2.0 में ₹13000, NX200 में ₹14000, CB350 H'ness में ₹18500, CB350RS में ₹18500, CB350 में ₹18800 के करीब कम किए गए हैं।
कब से लागू होंगी नई कीमतें
निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि जिस दिन जीएसटी दर लागू होगा उसी दिन से यानी 22 सितंबर से नई कीमतें लागू हो जाएंगी।
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि हम भारत सरकार के हालिया जीएसटी सुधार का स्वागत करते हैं। इससे न सिर्फ कंपनियों को फायदा बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, सरकार द्वारा दोपहिया वाहनों और स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी की दरें कम करना एक उचित और दूरदर्शी कदम है, जिससे वाहन अधिक किफायती बनेंगे और कंपनियों को मजबूती मिलेगी।
और भी वाहन निर्माता कीमतों में कर रहे कटौती
Volkswagen के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Kia, Renault, Nissan, Land Rover, Jeep, Honda जैसे प्रमुख वाहन निर्माता शामिल हैं। वहीं दो पहिया वाहनों में Hero Motocorp, Suzuki, TVS, Bajaj जैसे निर्माता भी शामिल हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 3-4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक की थी। जिसमें फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाले जीएसटी स्लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमतों में गिरवाट आई है। गौरतलब है कि जीएसटी की दरें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमतों पर भी कम की गई हैं।