Credit Cards

दुनिया का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सीकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने दुनिया का पहला ऑटोनोमस (बिना ड्राइवर वाला) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘स्वयंगति’ लॉन्च कर दिया है। इसकी शोरूम कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू है। इसे OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और AI-बेस्ड ऑटोनॉमी सिस्टम पर तैयार किया गया है।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
दुनिया का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सीकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने दुनिया का पहला ऑटोनोमस (बिना ड्राइवर वाला) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘स्वयंगति’ लॉन्च कर दिया है। इसकी शोरूम कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू है। इसे OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और AI-आधारित ऑटोनॉमी सिस्टम पर तैयार किया गया है। ये व्हीकल अब कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए तैयार है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है खासियत?

‘स्वयंगति’ को OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और AI-बेस्ड ऑटोनॉमी सिस्टम पर तैयार किया गया है। यह वाहन शॉर्ट-डिस्टेंस ट्रांसपोर्ट के लिए बनाया गया है, जो एयरपोर्ट, स्मार्ट कैंपस, इंडस्ट्रियल पार्क, गेटेड कम्युनिटी और भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में बिना ड्राइवर के आराम से चल सकेगा। इसकी खासियत यह है कि इसे पहले से तय रूट की मैपिंग करके सेट किया जाता है, जिससे यह सुरक्षित और स्मूथ तरीके से यात्रियों को मंजिल तक पहुंचा सकता है।


क्यों है गेम चेंजर ?

2025 की McKinsey रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक ऑटोनॉमस वाहन बाजार 2023 620 बिलियन डॉलर से अधिक का हो जाएगा। ऐसे में 'स्वयंगति' भारत का पहला ऐसा प्रोडक्ट है, जो इस तेजी से बढ़ते ट्रेंड को मैच नहीं, बल्कि लीड करेगा। भारत जैसे देश में जहां ट्रैफिक और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सबसे बड़ी चुनौती है, वहां यह तकनीक सुरक्षित और किफायती समाधान लेकर आई है।

कंपनी के फाउंडर ने क्या कहा?

OSM के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि स्वयंगति को सिर्फ एक प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, बल्कि यह भारत के ट्रांसपोर्टेशन भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम है। उन्होंने कहा, अब ऑटोनॉमस व्हीकल कोई सपना नहीं रह गया है, बल्कि यह आज की जरूरत है। ‘स्वयंगति’ यह साबित करता है कि AI और LIDAR जैसी तकनीकें भारत में देश के लिए और सस्ती कीमत पर बनाई जा सकती हैं।

OSM के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर विवेक धवन ने कहा कि हमारा मकसद ऑटोनॉमी को डेमोक्रेटाइज करना है। स्वयंगति ने दिखाया है कि EV इंडस्ट्री में इंटेलिजेंट सिस्टम्स को अब रोजाना मोबिलिटी में लाया जा सकता है।

पायलट से प्रोडक्शन तक

स्वयंगति ने हाल ही में 3 किलोमीटर की ऑटोनॉमस रूट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी की, जिसमें 7 निर्धारित स्टॉप, रीयल-टाइम ऑब्स्टेकल डिटेक्शन और पैसेंजर सेफ्टी फीचर्स शामिल थे। खास बात यह रही कि यह सब बिना किसी ड्राइवर के किया गया। अब कंपनी Phase-2 में प्रवेश कर रही है और इसे जल्द ही कमर्शियल रोलआउट के लिए तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें: Nissan की नई SUV जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग से सामने आए फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।