Credit Cards

Nissan की नई SUV जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग से सामने आए फीचर्स

भारतीय मार्केट में Nissan की ओर से बिक्री की जाने वाली एसयूवी की ज्यादा डिमांड रहती है। इसके फीचर्स, लुक और कंफर्ट की वजह से यह आज भी भारत में पहले स्थान पर है। निर्माता जल्‍द ही अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए एक बार फिर नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं।

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Nissan की नई SUV जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग से सामने आए फीचर्स

भारतीय मार्केट में Nissan की ओर से बिक्री की जाने वाली एसयूवी की ज्यादा डिमांड रहती है। इसके फीचर्स, लुक और कंफर्ट की वजह से यह आज भी भारत में पहले स्थान पर है। निर्माता जल्‍द ही अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए एक बार फिर नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं। ऐसे में निर्माता कंपनी Nissan की तरफ से कब तक इस SUV को पेश किया जा सकता है, इसे किस फीचर और वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, चलिए इन सब की जानकरी हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Nissan के अधिकारी देंगे डिजाइन की जानकारी

वाहन निर्माता कंपनी Nissan, जल्द ही भारत में नई SUV लॉन्च कर सकती है। निर्माता की ओर से 7 अक्टूबर को डिजाइन डीप डाइव के दौरान SUV की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान इसके नाम और फीचर्स की भी जानकारी मिल सकती है। इस SUV की जानकारी Nissan Motor के ग्लोबल डिजाइन के वाइस प्रेसिडेंट अल्फांसो और सीनियर डिजाइन डायरेक्टर किन ली की ओर से दी जाएगी।


टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SUV को भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। जिसके मुताबिक इसके फीचर्स के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई है।

मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Nissan की नई SUV में कई बेहतरीन फीचर्स मिस सकते हैं। जिनमें शामिल है- सी शेप एलईडी लाइट्स, उभरे हुए व्‍हील आर्च, रियर स्‍पॉयलर, रियर वाइपर और वॉशर, 17 इंच टायर, सी पिलर पर डोर हैंडल, रूफ स्‍पॉयलर, शॉर्क फिन एंटीना, थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, डिजिटल डिस्‍प्‍ले इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, क्रूज कंट्रोल, क्‍लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स।

इंजन और पावर

निर्माता की ओर से इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीज जताई जा रह ही कि मीड साइज एसयूवी सेगमेंट में निसान की नई एसयूवी को 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो और नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन के विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटेमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी दिए जाएंगे।

कब होगी लॉन्‍च

हालांकि, निर्माता की ओर लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसे साल 2026 के पहली तिमाही में में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में Nissan की ओर से नई SUV को मिड साइज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस सेगमेंट में निसान की नई एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Tata Harrier, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq जैसी एसयूवी के साथ होगा।

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio Classic: GST कटौती से कितनी सस्ती हुई Mahindra Scorpio Classic? जानें पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।