Credit Cards

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे किफायती और दमदार? जानें

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में Maruti Victoris को लॉन्‍च किया है। वहीं, इस SUV का मुकाबला Tata Curv के साथ होगा। आइए जानते हैं दोनों ही मिड साइज SUV में से कौन इंजन, फीचर्स, लुक और कीमत के मामले में किफायती रहेगा।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे किफायती और दमदार? जानें

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: अगर आप मिड साइज सेगमेंट में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में Maruti Victoris को लॉन्‍च किया है। जो फीचर, लुक और कंफर्टेबल के मामले बेस्ट है। वहीं, इस SUV का मुकाबला Tata Curv के साथ होगा। जिसे पहले से ही इंजन के मामले दमदार और फीचर्स के मामले बेहतरीन माना जाता रहा है। अब आइए जानते हैं दोनों ही मिड साइज SUV में से कौन इंजन, फीचर्स, लुक और कीमत के मामले में किफायती रहेगा।

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन

मारुति की ओर से विक्‍टोरिस को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, यह एक 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, और 1.5 लीटर सीएनजी+पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आता है। ये इंजन मैनुअल, ऑटोमेटिक और eCVT गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध हैं।


वहीं, Tata Curvv के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो 120 बीएचपी पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। इन इंजनों को 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: फीचर्स

मारुति विक्टोरिस एसयूवी कई आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिसमें 8-तरफा एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, 360-डिग्री कैमरा, 35+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट, और 8-स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और कई ड्राइव मोड भी उपलब्ध हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्‍टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, अंडर बॉडी सीएनजी किट, डॉल्‍बी एटमॉस सिस्‍टम, जेस्‍टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में Black, Grey और Silver कलर का उपयोग किया गया है।

वहीं, Tata Curvv में शॉर्क फिन एंटीना के साथ जीपीएस, ड्यूल टोन रूफ, ऑटो हैडलैंप, इंटीग्रेटिड रियर स्‍पॉयलर, एलईडी डीआरएल, सीक्‍वेंशनल टर्न इंडीकेटर्स, वॉयस असिस्‍ट पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टिड टेल लैंप, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मूड लाइटिंग, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, जेस्‍टर पावर्ड टेलगेट, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फ्रंट वेंटिलेडिट सीट्स, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हरमन ऑडियो सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: सेफ्टी फीचर्स

मारुति विक्टोरिस एक सुरक्षित कार है, जिसे भारत NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है, और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESC, और ISOFIX एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वहीं, Tata Curvv में Level-2 ADAS फीचर्स, जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ABS, EBD, और ESP जैसे अन्य सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: कीमत

Maruti की तरफ से अभी Victoris को 10.50 लाख रुपये लेकर 19.98 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर सेल किया जा रहा है।

वहीं, Tata Curvv के बेस वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 18.84 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में कार निर्माता कंपनी अपनी कारों का नाम कैसे रखते हैं? जानें पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।