Credit Cards

Maruti Ertiga EMI Plan: Maruti Ertiga खरीदना हुआ आसान, सिर्फ ₹2 लाख के डाउन पेमेंट पर घर लाएं कार, हर महीने इतनी देनी होगी EMI

Maruti Ertiga EMI Plan: भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति की ओर से बजट एमपीवी सेगमेंट में Maruti Ertiga को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अगर आप इस MPV के बेस वेरिएंट को घर लाना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ ला सकते हैं।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Ertiga खरीदना हुआ आसान, सिर्फ 2 लाख के डाउन पेमेंट पर घर लाएं कार, हर महीने इतनी देनी होगी EMI

Maruti Ertiga EMI Plan: क्या आप फैमिली बेस्ड कार की तलाश में हैं? जो बेहतर लुक और कंफर्टेबल सीट के साथ-साथ सेफ्टी फीचर भी दे, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति की ओर से बजट एमपीवी सेगमेंट में Maruti Ertiga को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अगर आप इस MPV के बेस वेरिएंट को घर लाना चाहते हैं और 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद 7 साल का लोन लेते हैं, तो आपको कितनी EMI देनी होगी। हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं।

Maruti Ertiga Price

Maruti Ertiga के बेस वेरिएंट LXI की एक्स शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये है। अगर इसे आप दिल्ली से खरीदते हैं तो करीब 65,000 रुपये रजिस्ट्रेशन टैक्स और 45,000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 9.90 लाख रुपये हो जाती है।


दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप Maruti Ertiga के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से इसे एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद फाइनेंस कराते हैं, तो आपको करीब 7.90 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 7.90 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 11585 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए भरनी पड़ेगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

9 फीसदी ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 7.90 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 11585 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए भरनी पड़ेगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Ertiga के लिए करीब 3.21 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम प्राइस, ऑन रोड कीमत और ब्‍याज मिलाकर करीब 13.12 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Maruti Ertiga को MPV  सेगमेंट में भारतीय मार्केट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Renault Triber Facelift, Kia Carens Clavis, Kia Carens से होगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे किफायती और दमदार? जानें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।