Credit Cards

Royal Enfield ने घटाईं Bullet और Classic 350 की कीमतें, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

केंद्र सरकार ने जब से जीएसटी दरों में बदलाव किया है, तभी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करने की घोषणा की गई है।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
Royal Enfield ने घटाईं Bullet और Classic 350 की कीमतें, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

अगर आप Royal Enfield बाइक के शौकिन हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार ने जब से जीएसटी दरों में बदलाव किया है, तभी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करने की घोषणा की गई है। अब आइए डिटेल में जानते हैं निर्माता की ओर से किस सेगमेंट की बाइक की कीमतों में कितना कटौती किया जाएगा।

Royal Enfield ने घोषणा की है कि वह जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ भारत में अपने सभी ग्राहकों को देगी। ये नई जीएसटी कीमतें Hunter 350, Bullet 350, Classic 350 और Goan Classic 350 पर लागू होंगी।

कीमतों नहीं हुआ खुलासा


हालांकि, कंपनी ने अभी नई कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जरूर बताया है कि 22 सितंबर को नई जीएसटी दरें लागू होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि भारत सरकार ने दोपहिया वाहनों के लिए एक नए जीएसटी स्लैब की घोषणा की है, जिसमें बताया गया है कि 350 सीसी से कम क्षमता वाले सभी मॉडलों पर अब 28% की बजाय 18% कर लगेगा।

Royal Enfield की तरफ से यह भी कहा गया है कि 350cc से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स महंगी हो जाएंगी, क्योंकि जीएसटी की दरें पहले के 28% से बढ़ाकर 40% कर दी गई हैं। इसके साथ ही 3% सेस भी लगाया गया है। परिणामस्वरूप, Himalayan 450, Guerilla 450 और पूरी 650cc रेंज वाली बाइक्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी।

Royal Enfield के CEO ने कही ये बात

बीते दिन Royal Enfield के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा था कि भारत सरकार के नए जीएसटी सुधार न केवल 350cc से कम की मोटरसाइकिलों को अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि पहली बार खरीदारों को भी उत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, रॉयल एनफील्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम मूल्य संशोधन का पूरा जीएसटी लाभ सीधे अपने उपभोक्ताओं को दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: World EV Day 2025: भारत के 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर और 5 धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जो देती हैं जबरदस्त रेंज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।