Kia India: ये कंपनी अपनी कारों पर दे रही है जबरदस्त ऑफर, मिलेंगे ₹3.65 लाख तक के बेनिफिट, जानें पूरी डिटेल

Kia India: Kia इंडिया ने 'इंस्पायरिंग दिसंबर' नाम से एक पैन इंडिया सेल्स कैंपेन की घोषणा की है, जिसके तहत चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों को 3.65 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि यह अभियान दिसंबर 2025 तक वैध रहेगा।

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
Kia India: ये कंपनी अपनी कारों पर दे रही है जबरदस्त ऑफर, मिलेंगे 3.65 लाख रुपये तक के बेनिफिट, जानें पूरी डिटेल

Kia India: Kia इंडिया ने 'इंस्पायरिंग दिसंबर' नाम से एक पैन इंडिया सेल्स कैंपेन की घोषणा की है, जिसके तहत चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों को 3.65 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि यह अभियान दिसंबर 2025 तक वैध रहेगा।

ये ऑफर Seltos, Sonet, Syros, Carens Clavis (ICE और EV वेरिएंट्स) और Carnival सहित कई मॉडलों पर लागू हैं। किआ इंडिया ने कहा कि इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट योजनाएं शामिल हैं, जो वेरिएंट की उपलब्धता और स्टॉक पर निर्भर हैं।

बुकिंग और उपलब्धता


ग्राहक किआ इंडिया की वेबसाइट, माय-किआ मोबाइल एप्लिकेशन या अधिकृत डीलरों के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ये ऑफर सीमित समय के लिए पूरे देश में अपने डीलर नेटवर्क में सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं।

इस अभियान पर किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा, "किआ इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष के समापन के अवसर पर, ग्राहक अनुभव को बेहतर करने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है। 'इंस्पायरिंग दिसंबर' अभियान ग्राहकों के निरंतर विश्वास के लिए उन्हें धन्यवाद देने का हमारा तरीका है।"

उन्होंने आगे कहा,  हमारा फोकस कस्टमर को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना है। साथ ही, हम अपने कस्टमर का Kia के डिजाइन, टेक्नोलॉजी और ओनरशिप एक्सलेंस पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Winter Car Battery: सर्दियों में कार की बैटरी जल्दी क्यों हो जाती है डिस्चार्ज? जानें कारण और बचाव के आसान तरीके

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।