कम सैलरी में भी खरीद सकते हैं Maruti की ये सस्ती कार, जानें पूरी फाइनेंस डिटेल

अगर आपका बजट कम है और आप एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti S-Presso STD वेरिएंट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 4.70 लाख रुपये तक जाती है।

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 5:51 PM
Story continues below Advertisement
Maruti S-Presso STD का फाइनेंस प्लान जानें

Maruti S-Presso STD EMI plan : अगर आपका बजट कम है और आप एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti S-Presso STD वेरिएंट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 4.70 लाख रुपये तक जाती है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसका फाइनेंस कराया जाए तो इसका EMI प्लान कितना रहेगा? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

ऑन रोड कीमत में क्या-क्या है शामिल?

Maruti S-Presso STD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत तय करते समय कई तरह के अतिरिक्त खर्चे भी शामिल किए जाते हैं। इसमें लगभग 18,000 रुपए का RTO चार्ज, 20,000 रुपए का इंश्योरेंस प्रीमियम और 5,485 रुपये की FASTag, MCD और स्मार्ट कार्ड फीस शामिल है। इन सभी खर्चों को मिलाकर इस कार की कुल ऑन रोड कीमत करीब 4.70 लाख के आस-पास हो जाती है।


यदि आप इस कार को खरीदने के लिए 1 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 3.70 लाख का कार लोन लेना होगा। अगर यह लोन आपको 9% सालाना ब्याज दर पर 7 साल के लिए मिलता है, तो आपकी मासिक EMI 5,957 के करीब बनेगी। यानी हर महीने लगभग 6,000 की किस्त आपको चुकानी होगी।

Maruti S-Presso STD पर कुल कितना आएगा खर्च?

अब आइए जानते हैं कि इस कार को फाइनेंस पर खरीदने पर कुल कितना खर्च आएगा? मान लीजिए आप 3.70 लाख रुपए का लोन लेते हैं, जिस पर 9% की ब्याज दर लागू होती है। अगर आप इस लोन को 7 साल में चुकाते हैं, तो आपको लगभग 1.30 लाख रुपये का ब्याज देना होगा। इस हिसाब से कुल लोन अमाउंट और ब्याज मिलाकर आपकी देनदारी 5 लाख के लगभग हो जाती है।

अब अगर 1 लाख का डाउन पेमेंट और बाकी ऑन रोड चार्ज भी जोड़ें, तो इस कार पर कुल खर्च लगभग 6 लाख तक पहुंच जाता है। इस तरह देखें तो 4.26 लाख एक्स-शोरूम कीमत वाली यह Maruti S-Presso STD फाइनेंस विकल्प के साथ लेने पर आपकी जेब पर करीब 6 लाख तक का भार डाल सकती है।

EMI के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

  • अगर आप हर महीने 5,957 रुपये की EMI चुकाने की सोच रहे हैं, तो आपकी मासिक आय कम से कम 18,000 से 20,000 रुपये के बीच होनी चाहिए। दरअसल बैंक और फाइनेंस कंपनियां यह सलाह देती हैं कि आपकी EMI आपकी कुल सैलरी का 30% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि बाकी जरूरी खर्चों के लिए भी आपके पास पैसा बचा रहे।
  • इसलिए, अगर आपकी नेट मंथली सैलरी 20,000 से 25,000 के बीच है, तो आप Maruti S-Presso STD की EMI को आसानी से भर सकते हैं।
  • बता दें कि Maruti S-Presso STD वेरिएंट एक बजट सेगमेंट की कार है, जो पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। ये कार 5 लाख से कम की ऑन रोड कीमत में उपलब्ध है, जो बजट-फ्रेंडली है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 24 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है, जो इसे डेली कम्यूट के लिए परफेक्ट बनाता है।

यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से यामाहा MT 15 V2 तक, जानिए 2025 की टॉप ट्रेंडिंग बाइक्स!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।