Land Rover Defender 110 Trophy Edition: अगर आप लग्जरी SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारत में Land Rover Defender 110 Trophy Edition लॉन्च हो गई है। इस वेरिएंट को Camel Trophy एडिशन की जगह पर लाया गया है। इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट "डिफेंडर ट्रॉफी" इवेंट से जुड़ा है। जो एक ऑफ-रोड प्रतियोगिता है और कैमल ट्रॉफी जैसे पुराने रोमांचक अभियानों से प्रेरित है। इस SUV के इंटीरियर में Ebony Windsor लेदर सीट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह दिखने में बेहद स्टाइलिश है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।