Get App

Land Rover Defender 110 Trophy Edition भारत में लॉन्च, स्टाइल, पावर और एडवेंचर का है परफेक्ट कॉम्बो

Land Rover Defender 110 Trophy Edition: अगर आप लग्जरी SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारत में Land Rover Defender 110 Trophy Edition लॉन्च हो गई है। इस वेरिएंट को Camel Trophy एडिशन की जगह पर लाया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:38 PM
Land Rover Defender 110 Trophy Edition भारत में लॉन्च, स्टाइल, पावर और एडवेंचर का है परफेक्ट कॉम्बो
Land Rover Defender 110 Trophy Edition भारत में लॉन्च, स्टाइल, पावर और एडवेंचर का है परफेक्ट कॉम्बो

Land Rover Defender 110 Trophy Edition: अगर आप लग्जरी SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारत में Land Rover Defender 110 Trophy Edition लॉन्च हो गई है। इस वेरिएंट को Camel Trophy एडिशन की जगह पर लाया गया है। इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट "डिफेंडर ट्रॉफी" इवेंट से जुड़ा है। जो एक ऑफ-रोड प्रतियोगिता है और कैमल ट्रॉफी जैसे पुराने रोमांचक अभियानों से प्रेरित है। इस SUV के इंटीरियर में Ebony Windsor लेदर सीट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह दिखने में बेहद स्टाइलिश है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

Defender 110 Trophy Edition के सिल्हूल को पूरी तरह से स्टैंडर्ड Defender की तरह रखा गया है, लेकिन इसके डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसे दो नए कलर ऑप्शन Sandglow Yellow और Keswick Green में पेश किया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। वहीं, SUVs में इस कलर के साथ ब्लैक एक्सेंट्स का कॉम्बिनेशन किया गया है, जिसमें रूफ, बोनट, स्कफ प्लेट्स, साइड क्लैडिंग और व्हील आर्चेज शामिल है।

इस स्पेशल एडिशन में 20-इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसकी स्टाइल और मजबूती दोनों को बढ़ाते हैं। ये व्हील्स ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स के साथ आते हैं, जो ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। इसके ऑफ-रोड फीचर्स में हैवी-ड्यूटी रूफ रैक, ब्लैक फिनिश वाले साइड लैडर, साइड-माउंटेड पैनियर्स और ब्लैक स्नॉर्कल जैसी एक्सेसरीज भी शामिल की जा सकती हैं।

Defender 110 Trophy Edition: इंटीरियर और फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें