भारत में स्वच्छ E20 ईंधन को बढ़ावा देने से वाहन चालकों और शायद बीमा कंपनियों के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि पेट्रोल वाहन मालिकों का रखरखाव खर्च पिछले दो महीनों में दोगुना हो गया है। अगस्त में 28 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 52 प्रतिशत हो गया है। 13 अक्टूबर को प्रकाशित LocalCircles के एक सर्वे में कहा गया है कि पहले से ही फ्यूल की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए, इन लागतों ने वित्तीय तनाव को और बढ़ा दिया है।