Get App

Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: कीमत, फीचर, स्पेसिफिकेशन में कौन है जबरदस्त

Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: नए GST 2.0 सुधार के साथ, 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर कर की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। इस बड़े बदलाव के कारण कम्यूटर बाइक सेगमेंट में, जिसमें Honda Shine 125 और Bajaj Pulsar 125 जैसे लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:15 PM
Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: कीमत, फीचर, स्पेसिफिकेशन में कौन है जबरदस्त
Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: कीमत, फीचर, स्पेसिफिकेशन में कौन है जबरदस्त

Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: नए GST 2.0 सुधार के साथ, 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर कर की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। इस बड़े बदलाव के कारण कम्यूटर बाइक सेगमेंट में, जिसमें Honda Shine 125 और Bajaj Pulsar 125 जैसे लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं, कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है। यहां कर संशोधन के बाद दोनों बाइक्स की नई कीमतें, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सहित एक विस्तृत तुलना दी गई है।

Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: कीमतें

नए जीएसटी ढांचे के बाद, Honda Shine 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 78,539 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,898 रुपये हो गई है। इस कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमत में 7,443 रुपये की कमी आई है। वहीं, Bajaj Pulsar 125 के सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत अब 85,633 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 8,011 रुपये की कटौती के बाद 87,527 रुपये से शुरू होती है। कीमतों में कम अंतर के बावजूद, दोनों बाइक अब और भी बेहतर और किफायती हो गए हैं, खासकर उन दैनिक यात्रियों के लिए जो विश्वसनीय और कुशल 125cc विकल्प की तलाश में हैं।

Honda Shine 125 VS Bajaj Pulsar 125: इंजन स्पेसिफिकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें