Get App

J&K Rajya Sabha Polls: राज्यसभा चुनाव के लिए BJP के तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, कांग्रेस-NC में घमासान!

J&K Rajya Sabha Polls: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा, अली मोहम्मद मीर और राकेश महाजन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सचिव एवं चुनाव अधिकारी मनोज कुमार पंडित के समक्ष राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। 2021 से खाली पड़ी चार राज्यसभा सीटों को भरने के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव होंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 7:04 PM
J&K Rajya Sabha Polls: राज्यसभा चुनाव के लिए BJP के तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, कांग्रेस-NC में घमासान!
J&K Rajya Sabha Polls: जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीट को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे (फोटो- द हिंदू)

J&K Rajya Sabha Election 2025: जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन उम्मीदवारों ने सोमवार (13 अक्टूबर) को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा, अली मोहम्मद मीर और राकेश महाजन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सचिव एवं चुनाव अधिकारी मनोज कुमार पंडित के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। 2021 से खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना बीजेपी उम्मीदवारों के साथ मौजूद थे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ने चार में से तीन राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तीनों पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम तीनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को जम्मू-कश्मीर में आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने से पहले सभी समान विचारधारा वाले दलों को विश्वास में लेना चाहिए था

अनंतनाग जिले में पत्रकारों से बातचीत में मीर ने विश्वास जताया कि कोई भी गैर-BJP विधायक चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को वोट नहीं देगा। जम्मू-कश्मीर से 2021 से खाली पड़ी चारों राज्यसभा सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें