J&K Rajya Sabha Election 2025: जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन उम्मीदवारों ने सोमवार (13 अक्टूबर) को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा, अली मोहम्मद मीर और राकेश महाजन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सचिव एवं चुनाव अधिकारी मनोज कुमार पंडित के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। 2021 से खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे।