Get App

Dividend Stocks: स्मॉलकैप कंपनी दे रही ₹22.50 का तगड़ा डिविडेंड, 1 महीने में 16% चढ़ा है स्टॉक

Dividend Stocks: स्मॉलकैप कंपनी ने 225% के स्पेशल इंटरिमम डिविडेंड का ऐलान किया है। Q1FY26 में कंपनी का मुनाफा और सेल्स बढ़े हैं। शेयर हाल ही में 16% चढ़ चुका है और इसका मार्केट कैप 2.16 हजार करोड़ है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:23 PM
Dividend Stocks: स्मॉलकैप कंपनी दे रही ₹22.50 का तगड़ा डिविडेंड, 1 महीने में 16% चढ़ा है स्टॉक
यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर सोमवार को NSE पर 1.06% की बढ़त के साथ 480.00 रुपये बंद हुए।

Dividend Stocks: स्मॉलकैप कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए के लिए स्पेशनल इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ₹22.50 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगी, जो ₹10 के फेस वैल्यू पर 225% है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 अक्टूबर को हुई बैठक में मंजूर किया गया।

23 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

यूनिपार्ट्स इंडिया ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'विशेष अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला कंपनी की मजबूत कैश पोजीशन को देखते हुए लिया गया है।' इस डिविडेंड के लिए 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस दिन तक यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयरधारक रहने वाले निवेशक ही डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

यूनिपार्ट्स इंडिया Q1 नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें