किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) की बॉयोकान (Biocon) ₹4500 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए दिग्गज वैश्विक बॉयो-फार्मा एडवाइजर्स के तौर पर काम के लिए चार इंवेस्टमेंट बैंकों से बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र ने बताया कि बॉयोकान ने हाल ही में फंड जुटाने की अपनी योजना में कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनले, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी सिक्योरिटीज को शामिल किया है। कंपनी क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए फंड जुटा सकती है। जानकारी के मुताबिक यह इश्यू जनवरी 2026 तक खुल सकता है।
