जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प की भारतीय इकाई ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए 3 सितंबर को नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने जा रही है। बढ़ती SUV डिमांड और घटती छोटी कारों की बिक्री के बीच यह लॉन्च कंपनी के लिए अहम कदम माना जा रहा है। जो न सिर्फ उसकी बिक्री बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि कंपीटीटर को कड़ी टक्कर भी देगी।