Credit Cards

KTM 160 Duke Launch: KTM 160 Duke बाइक भारत में लॉन्च, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ मिल रहे हैं कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

KTM 160 Duke Launch: अगर आप बाइक के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी KTM की तरफ से आज भारतीय बाजार में 160 Duke को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में 164.2cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन, पांच इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
KTM 160 Duke बाइक भारत में लॉन्च

KTM 160 Duke Launch: अगर आप बाइक के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी KTM की तरफ से आज भारतीय बाजार में 160 Duke को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में 164.2cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन, पांच इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी दिया गया है। यह बाइक उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगी, जो पहली बार किफायती बजट में स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

लॉन्‍च हुई KTM 160 Duke

KTM की ओर से भारत में 160cc सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर 160 Duke को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बाइक को दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है।


इंजन और परफॉर्मेंस

KTM 160 Duke में 160cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 18-20PS के बीच की पावर और 15-16Nm के बीच का टॉर्क जनरेट करेगा। बताया जा रहा है कि ये Yamaha MT-15 V2 जैसे रायवल से ज्यादा पावरफुल बाइक है।

मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

KTM 160 Duke में पांच इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर मिलेगा। इसके अलावा, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

KTM 160 Duke में आपको ड्यूक 200 जैसी ही प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल मिलेगी। इसमें मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम और सब-फ्रेम, इनवर्टेड फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो राइडिंग को और भी स्मूद बनाता है। ब्रेकिंग के लिए 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ दमदार स्टॉपिंग पावर मिलेगी। इसके अलावा, 17-inch अलॉय व्हील्स, 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर इसे बेहतरीन ग्रिप और स्टाइल देंगे। राइडिंग कम्फर्ट और कंट्रोल बढ़ाने के लिए एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर का भी ऑप्शन मिलेगा।

अधिकारियों ने कही यह बात

KTM की नई बाइक के लॉन्च के बाद प्रोबाइकिंग के अध्यक्ष मणिक नांगिया ने कहा कि हर इंसान के अंदर एक रेसर छुपा होता है। हम सभी में मुकाबला करने और अपनी सीमाओं को तोड़ने का जुनून होता है। पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से KTM इसी जुनून को आगे बढ़ा रहा है। कंपनी ने भारत की प्रीमियम स्पोर्ट बाइक कैटेगरी को अपनी ‘रेस के लिए तैयार’ सोच और नई पीढ़ी के जोश के साथ खास पहचान दी है।

उन्होंने कहा, नई KTM 160 ड्यूक के साथ, हमने KTM के शानदार डीएनए को ऐसी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों में ढाला है जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं।

कितनी है कीमत

KTM 160 Duke को भारतीय बाजार में 1.85 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक में केटीएम की ओर से तीन कलर ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि बाइक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग को शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Renault Kiger Facelift का टीजर जारी, दिखा दमदार और स्टाइलिश लुक, 24 अगस्त को होगी लॉन्च

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।